Thursday , June 1 2023 6:54 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान की जैकलीन के साथ दिखी हॉट कैमिस्ट्री, आप भी डालें तस्वीरों पर नजर

सलमान की जैकलीन के साथ दिखी हॉट कैमिस्ट्री, आप भी डालें तस्वीरों पर नजर

11
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस जैकलीन फर्नांडीज ने सलमान खान के साथ जबरदस्त फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट बींग ह्यूमन ज्वैलरी के लिए करवाया गया है। असल में जैकलीन को बींग ह्यूमन ज्वैलरी का ब्रांड एंबैज़डर चुना गया है। दोनों इस फोटोशूट में काफी अच्छे लग रहे हैं।

अापको बता दें कि हर फोटो में वह काफी गॉर्जियस दिख रही हैं। उन्होंने मैगजीन के कवर पेज की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जैकलीन इस से पहले भी कई फोटोशूट करवा चुकी हैं लेकिन सलमान और जैकलीन की एक-साथ कैमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This