मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर MAMI में इरफान खान के साथ दिखाई दी। करीना कपूर MAMI में ब्लैक कलर की ड्रैस में दिखीं। करीना की ड्रैस में उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रही था। करीना MAMI में अपना बेबी बंप संभालती हुई दिखीं।
आपको बता दें कि करीना कपूर MAMI में आमिर खान की पत्नी किरण राव का साथ भी स्पार्ट की गई। गौरतलब है कि MAMI के रेड कार्पेट पर आमिर खान भी अपनी ऑन स्क्रिन यां बेटियों स्पार्ट किए गए थे।