Sunday , June 15 2025 11:46 AM
Home / Entertainment / यह टीवी स्टार अपने पास छुपाकर रखती हैं ऐसी चीज

यह टीवी स्टार अपने पास छुपाकर रखती हैं ऐसी चीज

15
वैसे तो सेलेब्स की हर बात खास होती है। बात जब उनके शौक की हो तो फिर यह मामला और भी पेचीदा हो जाता है। हाल ही में हॉलीवुड की एक पर्सनालिटी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। जी हां। चेल्सिया हेंडलर का कहना है कि वो हमेशा अपने साथ एक छोटा सा फ्रीज और बर्फ रखने की ट्रे लेकर चलती हैं।

41 वर्षीय स्टार का मानना है कि ऐसा करने से जल्दी में एक परफेक्ट ड्रिंक तैयार करने में सहूलियत हो जाती है। पीपल मैगजीन के हवाले से बताया गया कि जब कभी भी हेंडलर को जल्दी से कही जाने के लिए तैयार होना होता है तो वो इस तरह का प्रयोग करती हैं।

ऐसे ही एक वीडियो में हेंडलर अपने इस शौक के बारे में खुद ही खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं। वो कहती हैं ‘छुपाकर रखी जाने वाली चीजों में मेरी सबसे पसंदीदा चीज फ्रीज और आईस ड्रावर है।’

हेंडलर का मानना है ‘यदि आपके बेडरुम में बार है। तो लगता है कि सारी चीजें अपने क्रम से चल रही हैं। मुझे अपने आप पर गर्व है। लड़कियों चलते रहिए।’ वैसे यह पहला मौका नहीं है जब किसी हस्ती ने इस तरह की बात फैन्स के साथ साझा की हो।

इससे पहले किम करदाशियां, कर्टनी करदाशियां जैसे टीवी स्टार भी इस तरह की बात कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *