Friday , March 29 2024 3:06 AM
Home / Spirituality / तिजोरी में रखें ये माला, 24 घण्टे में खत्म होगी पैसे की किल्लत

तिजोरी में रखें ये माला, 24 घण्टे में खत्म होगी पैसे की किल्लत


जीवन में धन का होना सौभाग्य और शक्ति का सूचक है। ऐश्वर्यपूर्ण जीवन तथा धन का उपभोग मनुष्य जीवन की प्राथमिकताओं में से एक है। युगों-युगों से मनुष्य का सर्वप्रथम उद्देश्य रहा है लक्ष्‍मी की प्राप्ति। जिस व्यक्ति पर लक्ष्मी कृपा होती है वहां दरिद्रता, दुर्बलता, कृपण, असंतुष्टी और पिछड़ापन कभी नहीं टिकता। आज के अर्थ प्रधान युग में व्यक्ति को अथक परिश्रम करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। सोचने योग्य बात यह है कि सफलता आखिर मिलती कैसे हैं।
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके जीवन में सुख-समृद्धि एवं ऐश्वर्य सदा बना रहे और लक्ष्मी की उसके पास कोई कमी न हो। अधिकतर लोग यह मानते हैं कि माता लक्ष्मी मात्र धन कि देवी हैं परंतु शास्त्रानुसार लक्ष्मी धन के साथ-साथ सिद्धि, बुद्धि, भुक्ति, मुक्ति और सफलता भी प्रदान करती है। देवराज इंद्र ने भी लक्ष्मी कि प्राप्ति हेतु महालक्ष्मी अष्टक के रूप में इनकी स्तुति कि थी। देवराज इंद्र रचित महालक्ष्म्यष्टकं के इस मंत्र से सिद्धि, बुद्धि, धन मुक्ति और सफलता सब कुछ प्राप्त होता है।
शुक्रवार अथवा पूर्णिमा पर संध्या के समय महालक्ष्मी के चित्र का विधिवत पूजन करें। आटे से बना शुद्ध घी का दीपक जलाएं। चंदन-कर्पूर से देवी कि आरती करें। इत्र अर्पित करें तथा मावे के पेड़ों का भोग लगाएं तथा कमलगट्टे कि माला से इस मंत्र का जाप करें। जाप पूरा होने के पश्चात कमलगट्टे कि माला अपनी तिजोरी में रखें, निश्चित लाभान्वित होंगे।
मंत्र: सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि। मन्त्रमूर्ते सदा देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥
धन का प्रवाह बढ़ाने के लिए इन वास्तु नियमों को अवश्य फॉलो करें-
शुभ लाभ के लिए तिजोरी को पश्चिमी दीवार पर पूर्वमुखी रखें।
घर में धन कासंचय बढ़ाना है तो दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग का प्रयोग करें।
घर में महालक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए उत्तर दिशा में गंगाजल से भरे कलश में मोतीशंख डालकर स्थापित करें।