Friday , March 24 2023 6:55 AM
Home / Sports / कोहली और पुजारा के शतक से भारत का मजबूत स्कोर

कोहली और पुजारा के शतक से भारत का मजबूत स्कोर

2
विशाखापत्तनम: कप्तान विराट कोहली के नाबाद 151 रन और चेतेश्वर पुजारा के शतकीय प्रहार की मदद से भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चार विकेट पर 317 रन बना लिए । अपना 50वां टेस्ट खेल रहे कोहली ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 14वां टेस्ट शतक पूरा किया । उन्होंने पुजारा (119) के साथ तीसरे विकेट के लिए 226 रन जोड़े। पुजारा ने पिछले तीनों मैच में शतक जमाया है।

पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर इंग्लैंड को खासा परेशान
अपने कैरियर का 10वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को खासा परेशान किया। पहले सत्र में भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट 22 रन पर गंवा दिए । इसके बाद कोहली और पुजारा ने संभलकर खेला । कोहली ने अपनी छह घंटे की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने चिर प्रतिद्वंद्वी जेम्स एंडरसन को भी दबाव में ला दिया। एंडरसन ने हालांकि 44 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन कोहली को आउट नहीं कर सके।

आदिल रशीद ने दिया कोहली को जीवनदान
कोहली को 56 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब बेन स्टोक्स की गेंद पर डीप फाइन लेग बाउंड्री पर आदिल रशीद ने उनका कैच छोड़ा । पुजारा ने 204 गेंद में 119 रन बनाए जिसमें 12 चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने कवर ड्राइव के साथ अपना शतक पूरा किया जबकि पुजारा ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This