Saturday , March 30 2024 1:13 AM
Home / Sports / LIVE IND Vs ENG: डेब्यू मैच में जेनिंग्स ने लगाई फिफ्टी, इंग्लैंड 100 के करीब

LIVE IND Vs ENG: डेब्यू मैच में जेनिंग्स ने लगाई फिफ्टी, इंग्लैंड 100 के करीब

16
भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 92 रन बना लिए हैं। एलिस्टर कुक (40) और कीटन जेनिंग्स (51) क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड के 50 रन 15.1 ओवर में पूरे हुए। कुक ने भारत के खिलाफ हासिल किया नया मुकाम…
– इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ अपने 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।
– ऐसा करने वाले वे दुनिया के 6th प्लेयर हैं। ये मुकाम उन्होंने भारत के खिलाफ 24th टेस्ट खेलते हुए हासिल किया।
– टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है। पॉन्टिंग भारत के खिलाफ 2555 टेस्ट रन बना चुके हैं।
जेनिंग्स को मिला जीवनदान
– 3.3 ओवर में उमेश यादव की बॉल पर करुण नायर के हाथों कीटन जेनिंग्स का एक मुश्किल कैच छूट गया। तब उनका खाता भी नहीं खुला था। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है।
– 6.3 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर भारत ने जेनिंग्स के lbw की अपील की। जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद भारत ने मैच में अपना पहला रिव्यू लिया, जो कि बेकार गया।
कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे कोहली
– भारतीय टीम अगर यह मैच नहीं हारती है तो विराट कोहली कप्तान के तौर पर लगातार टेस्ट जीतने के कपिल देव के 29 साल पुराने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
– भारत अब लगातार 17 टेस्ट के अपराजेय रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक मैच पीछे है।
– भारत ने यह कमाल 1985 से 1987 के बीच किया था। इसकी शुरुआत 14 सितंबर 1985 को श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में ड्रॉ टेस्ट से हुई और नौ मार्च 1987 को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ रहे टेस्ट तक यह सिलसिला चला था।
– हालांकि, लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट में न हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के नाम है। वो 27 मैचों में नहीं हारी थी। वहीं भारत में ये रिकॉर्ड सुनील गावसकर के नाम पर है।
– टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी हार पिछले साल 15 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से विराट एंड कंपनी ने 16 टेस्ट में से 12 में जीत दर्ज की है और चार मैच ड्रॉ खेले हैं।
– भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने इस टाइम पीरियड में एक भी टेस्ट नहीं हारा।
रहाणे बाहर, मनीष पांडे टीम में

– अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने के कारण उनकी जगह मनीष पांडे को चौथे व पांचवें टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।
– मो.शमी चोटिल हो गए हैं उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
मुंबई में ऐसा है रिकॉर्ड
– भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक यहां 7 टेस्ट मैच हुए। इसमें तीन भारत ने और तीन इंग्लैंड ने जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।
– दोनों टीमों की बीच यहां आखिरी टेस्ट 23 नवंबर, 2012 को खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
– मुंबई में भारत ने अपना आखिरी टेस्ट वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2013 में खेला था। सचिन तेंडुलकर के इस विदाई मैच में टीम इंडिया ने एक इनिंग और 126 रन से जीत दर्ज की थी।
सीरीज में अब तकः

पहला टेस्टः राजकोट में ड्रॉ रहा
दूसरा टेस्टः विशाखापट्टनम में टीम इंडिया 246 रन से जीती।
तीसरा टेस्टः मोहाली में टीम इंडिया 8 विकेट से जीती।
प्लेइंग इलेवनः
भारत- मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, करुण नायर, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार
इंग्लैंड- एलिस्टर कुक, के. जेनिंग्स, जो रूट, मो. अली, जॉनी बेयरस्टॉ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जे. बॉल, जेम्स एंडरसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *