Wednesday , April 23 2025 12:37 AM
Home / News / तालिबान के हमले में 50 से ज्यादा अफगान सैनिकों की मौत

तालिबान के हमले में 50 से ज्यादा अफगान सैनिकों की मौत


काबुल : अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक अड्डे पर तालिबान के हमले में 50 से ज्यादा अफगान जवान मारे गए। प्रवक्ता ने कहा कि हमला कई घंटे तक चला और शाम को रुका।

अमेरिकी जनरल जॉन निकोलसन ने एक अलग बयान में कहा कि हमले में एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे जवानों पर और अफगान सेना की 209 कोर के भोजनालय में अन्य सैनिकों पर निशाना साधा गया। जनरल ने आज हमले को रुकवाने में अफगान कमांडो की भूमिका की प्रशंसा की। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दवलात वजीरी ने कहा कि अफगान सेना की वर्दी पहले हमलावरों ने मजार-ए-शरीफ के बाहरी हिस्से में स्थित सैन्य परिसर पर हमला किया।