Sunday , April 21 2024 1:33 AM
Home / News / न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों को विश्व कप फाइनल से पहले दिया गया था जहर

न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों को विश्व कप फाइनल से पहले दिया गया था जहर

ragbiजोहानसबर्ग : खेल जगत एक ऐसा खुलासा सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। यह खुलासा जुड़ा है न्यूजीलैंड की रग्बी टीम से जुड़ा। रग्बी टीम के खिलाडिय़ों को 1995 विश्व कप में द. अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल के पहले जहर दे दिया गया था।
दरअसल न्यूजीलैंड की रग्बी टीम जीत की प्रबल दावेदार थी, लेकिन प्वॉइजनिंग के चलते उनके खिलाडिय़ों का स्वास्थ्य बिगड़ गया।
इस विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब द. अफ्रीका ने जीता।

टीम को जहर देने का खुलासा द. अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के बॉडीगार्ड रोरी स्टेन ने किया। हो सकता है कि इस घटना के पीछे सट्टेबाजों का हाथ हो। न्यूजीलैंड इस मैच को 12-15 से हार गया था। स्टेन उस समय न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए थे। स्टेन के मुताबिक खिलाडिय़ों की चाय, कॉफी में यह मिलावट की गई थी। टीम के दो तिहाई से ज्यादा खिलाड़ी बीमार और कमजोर हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *