भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज के दौरान अपनी फॉर्म हासिल की थी। वनडे सीरीज के पहले मैच में जहां रोहित 2 रन पर आउट हो गए, वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी निकली। रोहित ने 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरे मैदान में मारा और उनकी पारी से भारत को खेल में एकतरफा जीत दर्ज करने में मदद मिली। लेकिन एक वक्त रोहित को उनकी खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। अब रोहित को लेकर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है।
शार्दुल ठाकुर ने किया खुलासा – वनडे सीरीज से पहले, रोहित भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे, जहां उन्होंने तीन टेस्ट खेले और 6 पारियों में केवल 31 रन बनाए। उनका प्रदर्शन इतना खराब था कि रोहित ने टीम के कप्तान होने के बावजूद सीरीज के अंतिम मैच के लिए खुद को बाहर करने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेली और वहां भी बल्ले से उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में रोहित केवल 3 और 28 रन ही बना सके।
5 कारण क्यों भारत बनेगा चैंपियन? चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बिना भी रोहित सेना का भौकाल!
भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 वर्ल्ड कप की कहानी दोहरानी है तो उसके दोनों स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टेस्ट क्रिकेट में विफल रहने के कारण इन दोनों को हाल में आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों ने हालांकि फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए। रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाए जबकि कोहली ने अहमदाबाद में तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था।
भारतीय टीम में शामिल कुछ युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे। उप कप्तान शुभमन गिल अपनी शानदार फॉर्म जारी रखकर उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के चयन समिति के फैसले को सही साबित करना चाहेंगे। चोट के कारण बुमराह की अनुपस्थिति अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा मौका है, जबकि वरुण चक्रवर्ती साबित करना चाहेंगे कि वह टीम के मारक हथियार हैं।
दुबई की स्लो पिचों पर टीम इंडिया के स्पिनर्स के ऊपर बहुत कुछ निर्भर करेगा। रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को बतौर स्पिन गेंदबाज टीम में शामिल किया गया है। ये गेंदबाज किसी भी दिन मैच पलटने का दम रखते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर रहने वाली है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर भी रहने वाली है। पंड्या बल्ले के साथ गेंद से भी मैच को पलटने का दम रखते हैं। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने आए थे तो पंड्या ने उस मैच में 43 मैचों में 76 रन की पारी खेली थी। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पंड्या ने आखिरी ओवर फेंक टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। पंड्या बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनसे एक बार फिर से उम्मीद रहने वाली है।
भारत लीग स्टेज में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा जबकि 23 फरवरी को उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच जीते थे जिससे फैंस और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।
जब रोहित घरेलू टूर्नामेंट में खेले, तो उनके दोस्त और भारतीय टीम के साथी शार्दुल ठाकुर भी मुंबई के लिए खेल का हिस्सा थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में शार्दुल ने खुलासा किया है कि बल्ले से खराब फॉर्म के दौरान भी रोहित कितने आश्वस्त थे। शार्दुल ने कहा, ‘वो जम्मू-कश्मीर रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान खेले और रन बनाने में असफल रहे। वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में भी रन नहीं बना सके। इसलिए हम सामान्य रूप से बात कर रहे थे। मैंने उन्हें कुछ बातें बताईं। उन्होंने कहा, ‘नहीं रे, मुझे पता है। अभी नहीं हो रहा है रन, लेकिन एक पारी चाहिए मुझे फिर मेरा रन हो जाएगा।
भारत को जिताए कई मैच- शार्दुल – शार्दुल ने कहा, ‘वह एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं, इसलिए कोई भी बल्लेबाज नई गेंद से आउट हो सकता है। और अगर आप 10 या उससे कम के स्कोर पर आउट हो रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इसका आकलन करने की जरूरत है। वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं, उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। एक दोस्त और दर्शक के रूप में, मुझे हमेशा विश्वास है कि वह सही समय पर प्रदर्शन करेंगे। जिस तरह से वो नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खराब नहीं लग रहा था। वह नेट्स में बेहद सहज होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह सिर्फ खराब किस्मत की बात थी कि रन नहीं बन रहे थे।’
Home / Sports / नहीं रे मुझे पता है… रोहित शर्मा को खुद पर था भरोसा, शतक बनाने से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी