पाकिस्तान के पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडल मेडलिस्ट अरशद नदीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह जिससे मिल रहे हैं वह पाकिस्तान का आतंकवादी मोहम्मद हारिस धर है। वह मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद के लिए काम करता है।
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम के पाकिस्तान पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया। हर कोई मिलने और गिफ्ट में कुछ न कुछ देने के लिए बेताब नजर आ रहा है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह गोल्डन बॉय अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए एक आतंकी के साथ मीटिंग करते नजर आ रहा है। इस पूरी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में न्यूज18 के अनुसार नदीम को मोहम्मद हारिस धर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। भारतीय सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों के अनुसार, धर प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के राजनीतिक मोर्चे मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के संयुक्त सचिव है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने दावा किया है कि दोनों के बीच बैठक नदीम के पाकिस्तान लौटने के बाद हुई थी, सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों ने अभी तक बैठक के समय की पुष्टि नहीं की है।
उनके अनुसार, यह पुष्टि नहीं हुई है कि कैमरे पर कैद हुई बातचीत अरशद के पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद हुई थी या उससे पहले। हालांकि, इस वीडियो ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी कि इंटरनेशनल लेवल का एथलीट इस तरह किसी आतंकी से मुलाकात करेगा। वीडियो में हारिस धर उनसे वादे भी करता दिख रहा है।
🛑 Pak Olympic gold medalist Arshad Nadeem seen openly with UN Designated Lashkar terrorist in Pakistan
— Data Statistica (@Data_Statistica) August 13, 2024
pic.twitter.com/PtIegLQLGx