Sunday , September 15 2024 5:06 AM
Home / Sports / पैरालंपिक में बैक टू बैक सिल्वर मेडल जीतने वाले IAS सुहास यथिराज को पीएम मोदी ने बधाई

पैरालंपिक में बैक टू बैक सिल्वर मेडल जीतने वाले IAS सुहास यथिराज को पीएम मोदी ने बधाई


पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है। भारत के लिए एसएल4 कैटेगरी इवेंट में हिस्सा लेने वाले सुहास यतिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पैरालंपिक में सुहास का यह लगातार दूसरा सिल्वर मेडल है। तोक्यो में भी सुहास ने चांदी का तमगा अपने नाम किया था।
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज ने पैरालंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। सुहास एसएल4 इवेंट के फाइनल में सोमवार को फ्रांस के लुकास माजूर से सीधे गेम में हार गए। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी 41 साल के सुहास को एकतरफा मुकाबले में 9-21 और 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी। तोक्यो पैरालंपिक में भी सुहास को लुकास ने ही सुहास को हराया था। बाएं टखने में विकार के साथ पैदा हुए सुहास एसएल4 वर्ग में खेलते हैं।
सुहास की इस उपलब्धि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, एक शानदार उपलब्धि, सुहास यतिराज ने पैरालिंपिक 2024 में मेंस सिंगल्स एसएल4 बैडमिंटन इवेंट में प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल जीता! उनकी सफलता पर भारत खुश है। हमें उनकी दृढ़ता और खेल के प्रति प्रतिबद्धता पर गर्व है।
आईएएस अधिकारी सुहास यथिराज – सुहास यथिराज खेल के साथ-साथ पढाई में भी अव्वल रहे हैं। बाएं टखने में विकार के बावजूद उन्होंने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा पास की। कोरोना महामारी के दौरान वह गौतम बुद्ध नगर के डीएम थे और इससे पहले प्रयागराज के डीएम भी रह चुके हैं। इस समय वह उत्तर प्रदेश सरकार में युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के सचिव और महानिदेशक हैं। सरकारी सेवा के साथ सुहास निरंतर बैडमिंटन में भी भारत का नाम रौशन कर रहे हैं।