Friday , March 28 2025 8:55 PM
Home / Sports / पुजारा और रहाणे चमके, भारत ने 163 रन की बढ़त हासिल की

पुजारा और रहाणे चमके, भारत ने 163 रन की बढ़त हासिल की


बेंगलुरू: चेतेश्वर पुजारा की नाबाद 79 रन की पारी की बदौलत भारत ने आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन 126 रन की बढ़त हासिल की जिससे मेजबान टीम की उम्मीदें कायम है।

स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 213 रन बना लिए। इस खराब होती पिच पर टीम अब चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश करेगी। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाए जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 63 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पुजारा ने शानदार जज्बा दिखाया और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51) ने मैच में दूसरा अर्धशतक लगाकर मदद की।

पुजारा और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40 रन) के बीच 5वें विकेट के लिए नाबाद 93 रन की साझेदारी निर्णायक साबित हो सकती है। सीरीज में पहली बार भारत ने पूरा एक सत्र बिना विकेट गंवाये निकाला। पुजारा ने 173 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके जमा लिये हैं जबकि रहाणे ने भी 105 गेंद का सामना करते हुए 3 बाउंड्री लगाई। काफी श्रेय राहुल को दिया जाना चाहिए जिन्होंने 85 गेंद की 4 चौके जडि़त पारी के दौरान तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों का अच्छी तरह सामना किया। पहली स्लिप में खड़े आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपका, इस दौरान भारतीय क्रिकेटर ने अपने करियर में 1000 टेस्ट रन पूरे किए।

रहाणे ने भी दबाव में अपने करियर की सबसे अहम पारी खेली, उन्होंने अच्छी तकनीक और बेहतरीन जज्बे का नमूना पेश किया। ये दोनों जब क्रीज पर उतरे थे जब भारत ने 120 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और टीम 33 रन की बढ़त बनाये थी। दोनों ने स्ट्रोक्स खेलने में सतर्कता और आक्रामकता बरती। दोनों इस बात को बखूबी जानते हैं कि इस पिच पर आगे खेलना बहुत मुश्किल होगा तो दोनों ने एक और दो रन लेना जारी रखा। सबसे अहम बात दोनों ने स्पिनर नाथन लियोन (69 रन देकर कोई विकेट नहीं) और स्टीव ओकीफी (28 रन देकर 1 विकेट) को बेहतर ढंग से खेला। लियोन को फिर से टर्न और उछाल मिल रहा था लेकिन दोनों ने इंतजार करके शाट लगाने की रणनीति अपनाई।