Friday , October 4 2024 2:29 PM
Home / Sports / शारापोवा-शेन वार्न ही नहीं, इन दिग्गज प्लेयर्स ने भी किया खेल को शर्मिंदा

शारापोवा-शेन वार्न ही नहीं, इन दिग्गज प्लेयर्स ने भी किया खेल को शर्मिंदा

spo_4हाल ही में मारिया शारापोवा ने डोप टेस्ट में फेल होने की बात बताकर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद दुनियाभर में उनके फैंस को तो झटका लगा ही था, साथ ही उनके हाथ से नाइकी, टेग ह्युअर, पोर्शे, अमेरिकन एक्सप्रेस, एवियन और एवॉन जैसी कंपनियों की स्पॉन्सरशिप भी निकल गई। लेकिन शारापोवा ऐसी अकेली खिलाड़ी नहीं हैं, जो डोप टेस्ट में फेल हुई हों। शेन वार्न भी हो चुके हैं फेल…

इस खबर में हम आपको स्पोर्ट्स वर्ल्ड के ऐसे ही कई नामी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो डोप टेस्ट में फंसकर अपना, अपने देश का और खेल का नाम बदनाम कर चुके हैं।

– शेन वार्न

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी और दुनिया के नामी लेग स्पिनर शेन वार्न भी साल 2003 में डोप टेस्ट में फंस चुके हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने से पहले शेन वार्न डोप टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे। उन्हें प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाया गया था, जिसके बाद वार्न पर एक साल का बैन लग गया था।