हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी और अमाल क्लूनी की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं। खबरें हैं कि यह कपल डाइवोर्स ले सकता है। दरअसल अमाल प्रेग्नेंट हैं और टवींस बच्चे चाहती हैं। लेकिन जॉर्ज का कहना है कि वो अभी पापा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में इस बात का असर सीधा कपल के रिलेशनशिप पर पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि जॉर्ज और अमल में किसी ने भी इन खबरों पर कोई कमेंट नहीं किया है।
आपको बता दें कि साल 2014 में जॉर्ज और अमाल को लेकर ये भी खबरें आईं थी ये कपल एक अनाथ बच्चे को गोद ले रहा है। लेकिन क्लूनी के प्रतिनिधि ने इस खबर को गलत बताकर इसका खंडन कर दिया था।