केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबोट ने गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम देने की घोषणा कर दी। एबोट ने हैंपशायर के साथ अनुबंध के चलते क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का फैसला लिया। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों की पिछले दो दिनों से इस मुद्दे के संबंध में बातचीत चल रही थी और बोर्ड के न मानने के चलते एबोट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी।
29 वर्षीय एबोट ने असमय ही संन्यास लेने पर निराशा जाहिर करते हुये कहा, अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम देने का निर्णय आसान नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि यह सही निर्णय है। पिछले कुछ महीने से मैं चोटों से जूझ रहा था और इस बात की पूरी संभावना थी कि मुझे कभी भी टीम से बाहर किया जा सकता था। फरवरी में मेरे करियर को चार वर्ष हो जाते और मुझे खुशी है कि मैं देश का प्रतिनिधित्व कर सका। एबोट ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 10 टेस्टों में 39 विकेट ,28 वनडे में 34 विकेट और 21 टी-20 में 26 विकेट हासिल किए हैं।