Thursday , June 1 2023 6:20 PM
Home / Sports / इंडियन गर्ल ने डेट के लिए किया प्रपोज और फिर गेल ने दिया ये जवाब…

इंडियन गर्ल ने डेट के लिए किया प्रपोज और फिर गेल ने दिया ये जवाब…

gayle4नई दिल्ली: अपने मज़ाकिया और रंगीन अंदाज़ के लिए जानने वाले वैस्टइंडीज़ के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। जी हां, इसी साल की शुरूआत में बिगबैश लीग में एक टीवी चैनल की पत्रकार के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था लेकिन इस बार मामला कुछ हट कर है।

इस बार खुद क्रिस गेल की एक दिल्ली की फैन ने उन्हें डेट पर चलने के प्रपोज़ किया है। मिस आरोही नाम की इस फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘क्रिस गेल मेरा दिल सिर्फ तुम्हारें लिए धड़कता है? क्या हम डेट पर चल सकते हैं?’ इसके बाद गेल ने इस फैन को रिप्लाई करते हुए सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त रिप्लाई किया। गेल ने लिखा कि अगर तुम बिल का भुगतान करो तो पक्का…’

बता दें कि गेल आईपीएल को बीच में छोड़ को अपनी बेटी के जन्म के लिए वापस वेस्टइंडीज़ लौट गए थे अब वापस आ गए है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This