Thursday , April 25 2024 12:46 AM
Home / Uncategorized / ‘खुली आंखों से युद्ध की तरफ बढ़ रही दुनिया’, यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने दी न्यूक्लियर वॉर को लेकर वॉर्निंग

‘खुली आंखों से युद्ध की तरफ बढ़ रही दुनिया’, यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने दी न्यूक्लियर वॉर को लेकर वॉर्निंग


यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार (7 फरवरी) को दुनिया के हालातों को लेकर चेतावनी दी. गुटेरेस ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कई तरह के खतरों से जूझ रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया इस समय परमाणु युद्ध के मुहाने पर बैठी हुई है.
गुटेरेस ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे युद्ध का जिक्र कर कहा कि दुनिया नींद में नहीं है, वह खुली आंखों के साथ युद्ध की तरफ बढ़ रही है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि 2023 में दुनिया की स्थिति का सर्वेक्षण करने वाले विशेषज्ञों ने डूम्स डे क्लॉक को आधी रात के 90 सेकंड पर सेट किया है.
क्यों युद्ध की तरफ बढ़ रही है दुनिया? – यूक्रेन युद्ध की ओर इशारा करते हुए गुटरेस ने कहा कि दुनिया के सामने जलवायु चुनौतियों बढ़ रही हैं, दुनिया में परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ रहा है, दुनिया के अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती हुई खाई और दुनिया में बढ़ता हुए राजनीतिक विभाजन, सबको युद्ध की तरफ धकेल रहा है.
कार्यक्रम में विश्व के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा गुटेरस ने 193 सदस्य देशों से निकट भविष्य में अपनी मानसिकता बदल कर काम करने का आग्रह किया.
‘दुनिया को शांति की जरूरत’ – गुटरेस ने कहा कि दुनिया को युद्ध की नहीं बदलाव की जरूरत है, उनको जिस बदलाव की जरूरत है उसकी शुरुआत शांति से होनी चाहिए, यूक्रेन से होनी चाहिए, जहां दुर्भाग्य से शांति की संभावनाएं कम होती जा रही हैं. दुनिया में आगे बढ़ने और रक्तपात की संभावनाएं बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि दुनिया नींद में है. वह अपनी खुली आंखों से ऐसा कर रही है. गुटरेस ने जोर दिया कि दुनिया को शांति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों को रौंदा जा रहा है और उन देशों पर घातक आतंकी हमले जारी हैं.
‘म्यांमार और मिडिल ईस्ट की स्थिति पर भी जताई चिंता’ – यूएन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए गुटरेस ने म्यांमार को लेकर भी चिंता जताई. गुटरेस ने सैन्य शासित म्यांमार में शांति प्रयासों को तेज करने, वहां पर लोकतंत्र को बहाल करने का आह्वान किया.
तु्र्की ने कहा कि हूति विद्रोही मिडिल ईस्ट में हिंसा और दमन का रास्ता अपना रहे हैं. आतंकियों ने देशों को बंधक बना रखा है, और दो अरब लोगों का जीवन खतरे का सामना कर रहा है.
‘शांति से विवादों को निपटाएं दुनिया के देश’ – यूएन महासचिव ने कहा कि दुनिया के सभी देश शांतिपूर्वक अपने विवादों का समाधान खोजने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि दुनिया के देश पूरी गंभीरता के साथ यूएन चॉर्टर के लिए फिर से खड़े हों जिससे विवादों का समाधान बेहतर ढंग से हो सके.