Friday , March 28 2025 10:05 PM
Home / Sports / फिर सहम गया क्रिकेट जगत, अस्पताल पहुंचा अफ्रीका का ये धाकड़ बल्लेबाज

फिर सहम गया क्रिकेट जगत, अस्पताल पहुंचा अफ्रीका का ये धाकड़ बल्लेबाज


नॉर्थम्पटन: क्रिकेट जगत उस समय सहम उठा जब दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाल रिचर्ड लेवी को काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो के एक मैच के दौरान सिर पर गेंद लगी। गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने वाले लेवी को उस समय सिर में चोट लगी जब वह वोरसेस्टरशायर के खिलाफ दूसरी पारी में 28 रन पर खेल रहे थे। लेवी के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद वह चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

29 वर्षीय लेवी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 236 रन बनाए हैं। लेवी की टीम नॉर्थम्पटनशायर ने ट्वीटर पर कहा कि सलामी बल्लेबाज की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा।