Saturday , March 30 2024 1:57 AM
Home / Spirituality / राहु ग्रह के खराब होने के होते ये लक्षण, ऐसे करें समाधान

राहु ग्रह के खराब होने के होते ये लक्षण, ऐसे करें समाधान

हिंदू धर्म के ज्योतिषियों के अनुसार प्रत्येक राशि का जातक किसी ने किसी ग्रह दोष से परेशान रहता है। उसके जीवन में हमेशा समस्याएं बनी रहती है। अगर आपके घर-परिवार में बिना बात घर में कलह, हर काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, शत्रु बिना बात परेशान करें, आपकी सेहत ठीक न रहें या फिर आपका सम्मान कोई न करें तो समझ लीजिएं कि आपका कोई ग्रह खराब है। अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो आपको मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, स्वयं को ले कर ग़लतफहमी, आपसी तालमेल में कमी, बात बात पर आपा खोना, वाणी का कठोर होना और अपशब्द बोलना साथ ही अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ है तो आपके हाथ के नाखून अपने आप टूटने लगते हैं।
आइए अब जानते हैं कि यदि राहु कुण्डली में अशुभ स्थिति में बैठा हो तो क्या उपाय किए जाएं ताकि भावी या चल रही समस्याओं का निराकरण हो सके
1. ॐ रां राहवे नमः प्रतिदिन एक माला जपें।
2. नौ रत्ती का गोमेद पंचधातु अथवा लोहे की अंगूठी में जड़वा लें। शनिवार को राहु के बीज मन्त्र (राहु बीज मन्त्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: (108 बार)) द्वारा अंगूठी अभिमंत्रित करके दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण कर लें।
3. दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
4. पक्षियों को प्रतिदिन बाजरा खिलाएं।
5. सप्तधान्य का दान समय-समय पर करते रहें।
6. एक नारियल ग्यारह साबुत बादाम काले वस्त्र में बांधकर बहते जल में प्रवाहित करें।
7. शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।
8. अपने घर के नैऋत्य कोण में पीले रंग के फूल अवश्य लगाएं।
9. तामसिक आहार व मदिरापान बिल्कुल न करें।
10. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। ॐ ग्लौ हुं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल, ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा।