Friday , March 29 2024 12:12 PM
Home / Uncategorized / किसे आंख दिखा रहा नॉर्थ कोरिया? फिर दागी दो मिसाइल, पिछले 11 दिनों में रिकॉर्ड 20 टेस्ट

किसे आंख दिखा रहा नॉर्थ कोरिया? फिर दागी दो मिसाइल, पिछले 11 दिनों में रिकॉर्ड 20 टेस्ट

नॉर्थ कोरिया ने सोमवार (27 मार्च) को अपने पूर्वी तट से दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी. इसके बाद साउथ कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास में भाग लेने के खातिर अमेरिका ने साउथ कोरिया के समुद्री तट के पास अपने एक एयरक्राफ्ट करियर को तैनात करने की तैयारी की.
साउथ कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के साउथ में एक पश्चिमी अंतर्देशीय क्षेत्र से मिसाइल दागी गई. इसके बाद मिसाइल ने उड़ान भरी. हालांकि मिसाइल के पूरे उड़ान का डिटेल जारी नहीं किया. जापान के तटरक्षकों ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि दोनों हथियार जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरे थे.
इस महीने सातवीं मिसाइल लॉन्च – आपको बता दे की साउथ कोरिया के तरफ से इस महीने सातवीं मिसाइल लॉन्च की गई है. नॉर्थ कोरिया के हथियारों का इस तरह से लॉन्च करने के पीछे सबसे बड़ी वजह है, अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच चलने वाली सैन्य अभ्यास. ये नॉर्थ कोरिया के तरफ से जैसा-को-तैसा वाली नीति मानी जा रही है. जहां एक तरफ अमेरिका और साउथ कोरिया सैन्य अभ्यास की तैयारी में जुटे है.
वहीं नॉर्थ कोरिया अपने मिसाइल परीक्षण का इस्तेमाल करके दोनों देश को संदेश पहुंचाने की कोशिश में जुटा हुआ है. किम जोंग शासित देश ने इस साल मात्र 3 महीनों के अंदर 11 परिक्षण को अंजाम दिया है. इसमें से 20 से ज्यादा बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल दागी हैं.
न्यूक्लियर शक्ति का प्रदर्शन करना चाहता है – हाल के दिनों में नॉर्थ कोरिया मिसाइल लॉन्च करके अमेरिका को अपनी न्यूक्लियर शक्ति का प्रदर्शन करना चाहता है. इस तरह से वो अमेरिका को अपने ऊपर लगाए प्रतिबंध को हटाने की कोशिश करना चाह रहा है. इस महीने नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च में एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण और कम दूरी के हथियारों की सीरीज शामिल थी. नॉर्थ कोरिया का उद्देश्य साउथ कोरिया की मिसाइल रक्षा को प्रभावित करना था. इस तरह नॉर्थ कोरिया ये भी दिखाना चाहता है कि वो अमेरिका और साउथ कोरिया पर मिसाइल से हमला करने के लिए सक्षम है. वहीं हाल में किम जोंग उन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वो युद्ध भी शुरू कर सकता है.