पाकिस्तान के खिलाफ यहां चल रहे तीसरे टैस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर दो बार चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैट रेनशॉ बाकी बचे मैच से बाहर हो गए हैं। रेनशॉ को मैच के शुरुआती तीन दिनों में दो बार हेलमेट पर जोरदार तरीके से गेंद लगी थी।
रेनशॉ जब गुरुवार को शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे तब सरफराज अहमद द्वारा किए गए स्वीप पर गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का परीक्षण किया था जिसके बाद उन्होंने क्षेत्ररक्षण जारी रखा था लेकिन बाद में सिरदर्द तेज होने के बाद रेनशॉ मैदान से बाहर चले गए थे।
इससे पहले रेनशॉ को बल्लेबाजी करने के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जोरदार बाउंसर उनके हेलमेट की जालियों से टकराई थी। रेनशॉ ने उपचार करवाकर बल्लेबाजी जारी रखी थी और पहला शतक (184) लगाया था। डॉक्टर ब्रूकनर ने बताया कि रेनशॉ के सिर पर चोट संबंधी कई परीक्षण किए गए, लेकिन कोई गंभीर बात नहीं है। उन्हें ऐहतियातन इस टैस्ट से बाहर रखा गया है। उनकी स्थिति में सुधार पर नजर रखी जाएगी।