Wednesday , June 18 2025 9:01 AM
Home / News / India / वियतनाम को मिसाइल बेचने की खबरों से चीन भड़का, भारत को दी कड़ी चेतावनी

वियतनाम को मिसाइल बेचने की खबरों से चीन भड़का, भारत को दी कड़ी चेतावनी

9
बीजिंग: भारत और वियतनाम के बीच मजबूत होते संबंधों से चीन बिफरता हुआ नजर आ रहा है। चीन की सरकारी मीडिया ने आज कहा कि बीजिंग का मुकाबला करने के लिए यदि वियतनाम के साथ भारत अपने सैन्य संबंध मजबूत करने का कोई कदम उठाता है तो इससे क्षेत्र में ‘‘गड़बड़ी’’ पैदा होगी तथा चीन चुप नहीं बैठेगा।’’ चीन की सरकारी मीडिया ने यह बात इस रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में कही है कि नई दिल्ली हनोई को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइलें बेचने की योजना बना रही है।

वियतनाम को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति की खबरों पर चीन की चिंताओं को रेखांकित करते हुए ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है, ‘‘यदि भारत सरकार रणनीतिक समझौते या बीजिंग के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से वियतनाम के साथ असल में अपने सैन्य संबंधों को मजबूत करती है तो इससे क्षेत्र में गड़बड़ी पैदा होगी और चीन हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगा ।’’ इसमें कहा गया कि मिसाइलों की आपूर्ति ‘‘सामान्य हथियार बिक्री के रूप में होनी है जिसे भारतीय मीडिया में अब तक चीन के खतरे से निपटने के लिए एक जवाब के रूप में बताता रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *