Tuesday , March 28 2023 8:36 AM
Home / Sports / विराट कोहली के लिए खास बन गया विशाखापत्तनम टेस्ट, जानिए क्यों

विराट कोहली के लिए खास बन गया विशाखापत्तनम टेस्ट, जानिए क्यों

14
भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए विशाखापत्तनम में गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच खास बन गया। 28 वर्षीय विराट का यह 50वां टेस्ट मैच है और वे टेस्ट जीत के साथ इस मैच को यादगार बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

इंग्लैंड के कप्तान ‍एलिस्टेयर कुक के साथ टॉस के लिए मैदान में उतरने के साथ ही विराट ने यह खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। विराट टॉस जीतकर मैच में इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर चुके हैं। विराट 50 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 28वें क्रिकेटर बने। उन्होंने ‍इरापल्ली प्रसन्ना और किरण मोरे (49-49 टेस्ट) को पीछे छोड़ा। इस सूची में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 200 टेस्ट मैचों के साथ शीर्ष पर हैं।

कोहली ने 20 जून 2011 को किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से वे अभी तक कुल 49 टेस्ट मैचों में 46.11 की औसत से 3643 रन बना चुके हैं। इसमें 13 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल है। वे इसके अलावा 176 वन-डे और 45 टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

कोहली अभी तक 18 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं जिनमें से 10 टेस्ट मैचों में टीम ने जीत दर्ज की और वे इतने कम समय में देश के चौथे सफल कप्तान बन चुके हैं। अपने नेतृत्व में टेस्ट जीत के मामले में वे महेंद्रसिंह धोनी (27 जीत), सौरव गांगुली (21 जीत) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (14 जीत) के बाद चौथे स्थान पर हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This