Saturday , September 14 2024 12:46 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अनुष्‍का से मिलने पहुंचे विराट, फिर हुआ कुछ ऐसा

अनुष्‍का से मिलने पहुंचे विराट, फिर हुआ कुछ ऐसा

Anuska1
चंडीगढ़: बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के बीच प्‍यार काफी बढ़ गया है। आजकल उन्हें एक दूसरे से दूरी बर्दाश्‍त नही हो रही है। इसीलिए तो जहां अनुष्‍का अपनी फिल्‍म की शूटिंग के लिए जाती है वहीं उनको लवर विराट भी पहुंच जाते हैं।

बता दें कि अनुष्‍का अपनी फिल्‍म की श्‍ूाटिंग चंडीगढ़ में दिलजीत दोसाझ के साथ कर रही थी, वहीं पर विराट कोहली भी आ गए, जहां की एक फोटो सामने आई है जिसमें अनुष्‍का-विराट एक साथ फ्रेम में दिखाई दे रही हैं। इस बात से तो यही लगता है कि अब ज्याद टाइम एक दूसरे से दूर नहीं रह सकते है। इन्हें अब ज्यादी ही शादी कर लेनी चाहिए।