जब क्रिकेटर वीरेंद्र सहगाव क्रिकेट खेलते थे तब वे अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे तो वहीं अब वे अपने फनी ट्वीट के लिए चर्चाएं बटोर रहे हैं।
आज 16 दिसंबर को सहवाग की पत्नी आरती का जन्मदिन है। सहवाग ने फनी तरीके से अपनी पत्नी को बर्थडे विश कर हंसने का मौका दिया। टि्वटर पर सहवाग ने अपने पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैपी बर्थडे बीवी जी, 16 दिसंबर, आपके नाम पर पहले ही एक मूवी बन चुकी है। सच्चा प्यार और 100 रुपए का नोट मुश्किल से मिलता है।’
सहवाग के फनी ट्वीट देखें
– बैली को कहा ‘हंसमुख लाल’
-सहवाग ने जॉर्ज बैली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हैपी बर्थडे क्रिकेट के हंसमुख लाल, जॉर्ज बैली। आप स्माइली वाले इमेज की जगह बैली के किसी भी फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लोगों ने काफी पंसद किया और रीट्वीट भी किया है।
-उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी क्रिस गेल को किंग कांग का नाम दे दिया और फिर उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए, बालों वाला बुर्ज खलीफा कहा था।
-सहवाग ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जन्मदिन की बधाई दी थी और ट्वीट पर लिखा था कि थैंक यू शमी की मम्मी, आपने इंडिया के सबसे अच्छे बॉलर्स में से एक को जन्म दिया।
-सहवाग ने एक ट्वीट में बताया कि आखिर गेल की आत्मकथा पढ़ने के बाद उन्हें कैसा लगा। खास बात तो यह है कि ट्वीट में उन्होंने क्रिस गेल के निकनेम का इस्तेमाल भी किया है। सहवाग के अपने संदेश के आखिर में गेल को ‘किंग-कांग’ कहा है। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘गेल के सामने सब फेल हैं। इस किताब में किस किस को दिया पेल। बताओ मिस्टर किंग कांग।