मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत खिलाड़ी पुरस्कार (एलेन बॉर्डर मेडल) से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने इस खिताब की दौड़ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा। डेविड वॉर्नर चौथे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जिसने प्रतिष्ठित एलेन बॉर्डर मेडल को दो बार जीतने का कमाल किया है।
उनसे पहले ये सफलता पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के अलावा ऑलराउंडर शेन वॉटसन ही हासिल कर पाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान वॉर्नर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो लगातार टेस्ट मैचों में शतक जड़कर इस खिताब के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया था। वो इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में पहले ही सत्र में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर भी बने थे।