Wednesday , June 18 2025 8:33 AM
Home / Sports / वार्नर का तूफानी शतक, आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

वार्नर का तूफानी शतक, आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

10
सिडनी: ओपनर डेविड वार्नर (130) के तूफानी शतक से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में रविवार को 86 रन से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली। आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में छह ओवर विकेट पर 353 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को 43.5 ओवर में 267 रन पर निपटा दिया।

पाकिस्तान को इस तरह आस्ट्रेलिया दौर में छठी हार का सामना करना पड़ा। 30 वर्षीय वार्नर ने 119 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 130 रन की तूफानी पारी खेली। वार्नर का यह 12वां वनडे शतक था। ट्रेविस हेड ने 51 और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 78 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की पारी में जोश हैजलवुड और एडम जपा ने तीन-तीन विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *