ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को सिडनी टेस्ट के पहले दिन इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने टेस्ट के पहले दिन लंच के पहले शतक जड़ा। वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने।
वॉर्नर यह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बने, लेकिन इसे पहली बार ऑस्ट्रेलिया में अंजाम दिया गया है। वॉर्नर ने पहले सत्र के अंतिम ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर तीन रन लेते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने 78 गेंदों में 17 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यह कारनामा किसी बल्लेबाज ने 40 साल बाद किया। अंतिम बार यह कारनामा पाकिस्तान के माजिद खान ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 अक्टूबर 1976 में किया था।
इस उपलब्धि को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर ने 1902 में ओल्ड ट्रेफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ अंजाम दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स मैकार्टनी ने हैंडिग्ले में 1926 में यह उपलब्धि हासिल की। महान सर डॉन ब्रैडमैन भी 1930 में हैडिंग्ले में यह कारनामा कर चुके थे। इसके बाद माजिद खान ने 1976 में इसे कराची में अंजाम दिया था। इस विशेष समूह में माजिद खान एकमात्र गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।