Sunday , June 15 2025 10:53 AM
Home / Entertainment / XXX: The Xander Cage के प्रीमियर पर विन डीजल-दीपिका का ‘लुंगी डांस’

XXX: The Xander Cage के प्रीमियर पर विन डीजल-दीपिका का ‘लुंगी डांस’

10
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘XXX’ रिर्टन ऑफ जेंडर केज के प्रीमियर के पहले डीजल और दीपिका ने एक म्यूजिकल इवेंट में हिस्सा लिया। दीपिका ने ‘काला चश्मा’ पर भी डांस किया साथ ही हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने दीपिका पादुकोण के साथ ‘लुंगी डांस’ गाने पर कुछ स्टेप किए।

इस डांस के लिए उन्होंने बाकायदा लुंगी भी पहनी और गाने के कुछ स्टेप भी किए। दीपिका ने भी उनका बखूबी साथ दिया। प्रीमियर पर दीपिका का साथ देने उनके बॉयफ्रेड रनवीर भी पहुंचे। प्रीमियर के दौरान उन्होंने अपने फैन्स से भी बात की। डीजल ने कहा कि यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा। वह बचपन से इंडिया आना चाहते थे।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह दीपिका ने बैंड-बाजे और आरती के साथ उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया था। यह मूवी 14 जनवरी को पहले इंडिया में और फिर 20 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

विन डीजल गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे। शाम को उन्होंने दीपिका और डायरेक्टर डीजे करुसो के साथ प्रेस मीट अटेंड किया। यहां विन अपनी फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की तारीफ करते दिखे। विन ने बताया- “वे बचपन से इंडिया आना चाहते थे। दीपिका बेहद स्पेशल हैं। इसका अंदाजा आप मेरी फेसबुक प्रोफाइल से लगा सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *