Saturday , March 30 2024 1:31 AM
Home / News / India / कोरोना से पोलैंड में एक दिन में 775 मरीजों की मौत, भारत में भी पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक

कोरोना से पोलैंड में एक दिन में 775 मरीजों की मौत, भारत में भी पीएम मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक

ओमीक्रोन के बढ़ते खतरों के बीच यूरोपीय देश पोलैंड में कोरोना से एक दिन में 775 मरीजों की मौत हुई है। वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के बीच मौत के इस बड़े आंकड़े ने आसपास के यूरोपीय देशों की टेंशन को भी बढ़ा दिया है। भारत में भी ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बड़ी समीक्षा बैठक करने वाले हैं। भारत में अभी तक ओमीक्रोन के 236 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच ब्रिटेन में 24 घंटे में कोरोना के 1,06,122 नए मामले सामने आए हैं।
मरे लोगों में अधिकतर को नहीं लगी थी वैक्सीन : पोलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 24 घंटों में जिन मरीजों ने दम तोड़ा, उनमें से अधिकतर को वैक्सीन नहीं लगी हुई थी। पौलेंड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब 93000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस देश में टीकाकरण की दर 54.8 फीसदी है, जो भारत के लगभग 14 फीसदी ज्यादा है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्रिटेन में भी 21 दिसंबर को 87085 मामले सामने आए थे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोपीय देशों में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चेतावनी जारी की है। डब्लूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में कहा कि हम यूरोप में एक तूफान को आते हुए देख रहे हैं। उन्होंने चेताया कि कुछ हफ्ते में ही ओमीक्रोन इलाके के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी।
यूरोप के 38 देशों में पहुंचा ओमीक्रोन : डब्लूएचओ ने बताया है कि ओमीक्रोन यूरोप के 38 देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही तबाही मचा रहा है। कोविड-19 मामलों की बढ़ती तादाद के कारण और अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। अब पोलैंड में मामले बढ़ने से फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उनके देश में भी कोरोना के 1 लाख मामले रोज आ सकते हैं।
अमेरिका में भी तेजी से बढ़ रहे मामले : यूरोपीय देशों के बाद अब अमेरिका में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते वहां पिछले हफ्ते 3 प्रतिशत केस बढ़े थे जो इस हफ्ते 73 प्रतिशत तक पहुंच गए। ओमीक्रोन से अमेरिका मे एक व्यक्ति की मौत होने के बाद जो बाइडन भी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर डोज दी जाएगी।
पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर नई चिंताओं के बीच गुरुवार को देश की कोविड -19 स्थिति पर एक बैठक करेंगे। अधिकारियों ने बताया है कि इस दौरान पूरे देश में महामारी की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी। भारत में अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन संक्रमण के 236 मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमित लोगों में से 90 या तो ठीक हो गए हैं या दूसरी जगह चले गए हैं। यह मांग भी उठ रही है कि सरकार टीकाकरण करा चुके लोगों को टीकों की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे, जैसा कि कई देशों द्वारा किया गया है।