लगभग हर व्यक्ति की इच्छा होती है की उसे गा
ड़ी, बंगला और बैंक बैलेंस का सुख प्राप्त हो। इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन हर किसी को मनचाही सफलता प्राप्त नहीं हो पाती। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति की धन संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और वे कभी कंगाल नहीं होता।
अपनी शक्ति के अनुसार चावल, दूध और चांदी का दान करें।
शाम के समय स्फटिक की माला से ‘ओम श्रीं महालक्ष्मयै नमः’ मंत्र का जाप करें।
किसी विद्वान से परामर्श के बाद माणिक्य, मोती और मूंगा रत्न पहने जा सकते हैं।
एक मुखी और ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण किए जा सकते हैं।
शुक्रवार को लाल वस्त्र में जटा वाला नारियल जल प्रवाह करें।
प्रतिदिन सुबह कनकधारा स्तोत्र और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।
किन्नर को धन या उपहार दें और बदले में उनका आशीर्वाद लें।
गुरुवार को केले के पेड़ पर सादा जल चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल और दूध तथा गुड़ चढ़ा कर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
घर की पूर्व दिशा में कैश बॉक्स या तिजोरी रखें। उसके पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं।
उत्तर-पूर्व दिशा में सात क्रिस्टल सजाएं।
घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी और नमक मिलाएं।
घर के अंदर प्लास्टिक के फूल व पेड़-पौधे नहीं सजाने चाहिए।
किचन में रात को जूठे बर्तन न रखें।
शाम को सारे घर में कपूर जलाएं।
बुधवार को पैसों का लेन-देन न करें।
गुरुवार की शाम उत्तर दिशा में कमल के फूल रखें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website