मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों डबल शिफ्ट में काम कर रही है। अनुष्का पर इन दिनों काम का इतना बोझ है कि वह डबलशिफ्ट में काम कर रही हैं। जब ज्यादा घंटे देकर भी काम निपट नहीं पाया, तो अनुष्का ने अपनी डबल शिफ्ट लगा दी। खराब तबीयत में भी वह काम को टाल नहीं पाईं। बुखार और जुखाम के बावजूद वह लगातार काम कर रही हैं। उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है, लेकिन वह आराम नहीं कर रहीं।
अनुष्का की ‘सुल्तान’ रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह अपनी होम प्रॉडक्शन पर काम कर रही हैं।‘सुल्तान’ के प्रमोशंस का भी कुछ काम बाकी है। अनुष्का ने लंबे समय से ब्रेक भी नहीं लिया है। अनुष्का को लगता है कि उनकी सेहत की वजह से फिल्म में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। यही वजह है कि वह लगातार काम कर रही हैं। अनुष्का अपने काम के प्रति बहुत ही समर्पित हैं, इसलिए उन्होंने इससे पहले भी हमेशा काम को प्राथमिकता दी थी, चाहे उन्हें रात-रात तक काम करना पड़ा हो।