Tuesday , September 10 2024 6:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अनुष्का ने ”सुल्तान” के लिए किया ये गंदा काम

अनुष्का ने ”सुल्तान” के लिए किया ये गंदा काम

anuksha1

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स की आपको देखने पर बहुत अच्‍छी लगती है। आप गहराई में जाएंगे, तो आपको पता चलेगा कि इनकी जिंदगी कितनी मुश्किलों से भरी है।

आप को बता दें कि अनुष्का शर्मा को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए गोबर लीपना तक सीखना पड़ा। वह इस फिल्‍म में एक रेसलर आरफा का किरदार निभा रही हैं। अनुष्का घर के छोट-मोटे काम भी करते हुए नजर आएंगी। इनमें से एक काम है भैंस के गोबर के कंडे बनाना। अनुष्का शर्मा ‘सुल्‍तान’ में उपले बनाते हुए भी नजर आएंगी। अनुष्का ने बकायदा इसके लिए ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा अनुष्का खेतों में काम करते हुए, खाना बनाते हुए और बर्तन साफ करते हुए भी नजर आएंगी।

बता दें कि अनुष्‍का ‘सुल्‍तान’ के साथ-साथ अपनी होम प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘फिल्‍लौरी’ की शूटिंग भी कर रही है।