Friday , March 29 2024 3:52 AM
Home / News / बैठक में ट्रंप की ये बाते सुन अमरीकन मीडिया रह गया दंग

बैठक में ट्रंप की ये बाते सुन अमरीकन मीडिया रह गया दंग

5
वॉशिंगटनः अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अधिकारियों और पत्रकारों को जमकर फटकारा। ट्रंप ने उन्हें ‘बेईमान’ और ‘धोखेबाज झूठा’ बताया। बताया जा रहा है कि यह बात ट्रंप ने मीडिया के साथ अपनी एक बैठक में कही तो सारा मीडिया दंग रह गया। इस बैठक में शामिल होने वाले मीडिया अधिकारियों और पत्रकारों के हवाले से द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने बताया, ‘चुनाव के बाद मीडिया के साथ सामंजस्य स्थापित कर अच्छे संबंध बनाने की जगह ट्रंप लड़ाई के अंदाज में नजर आए। ‘
अखबार ने लिखा, ‘शांत और सोचे-समझे स्वर में उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों और पत्रकारों से कहा कि वे (मीडिया) अपने दर्शकों और पाठकों को निष्पक्ष व सही खबरें मुहैया कराने में असफल साबित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया उनकी (ट्रंप) और करोड़ों अमरीकी नागरिकों से की गई उनकी अपील को समझने में नाकाम साबित हुई।’ द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ट्रंप ने मीडिया के लिए बार-बार ‘गलत’ और ‘बेईमान’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बैठक में CNN, ABC, NBC, MSNBC और फॉक्स न्यूज के वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार शामिल थे। ट्रंप मंगलवार को न्यू यॉर्क टाइम्स के पत्रकारों और अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं।
सोमवार की बैठक में शामिल होने वालों के हवाले से न्यू यॉर्क टाइम्स ने मीटिंग के बारे में लिखा है, ‘यह बिल्कुल गोली चलाने वाले दस्ते की तरह था।’ अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘ट्रंप ने CNN के प्रमुख जेफ जकर से शुरुआत की और कहा कि मैं आपके नैटवर्क से नफरत करता हूं। CNN में हर कोई झूठा है और आपको शर्म आनी चाहिए।’ सूत्र ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया, ‘यह बैठक एक बड़ी मुसीबत की तरह रही। मीडिया अधिकारी, ऐंकर्स और पत्रकार यह सोचकर बैठक में गए कि वे ट्रंप से उनके शासन में मीडिया की मौजूदगी को लेकर बात करेंगे, लेकिन इसके बदले उन्हें ट्रंप के अंदाज वाली फटकार मिली।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *