Thursday , June 1 2023 7:10 PM
Home / Spirituality / ऑस्ट्रेलिया का मशहूर तेज गेंदबाज हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया का मशहूर तेज गेंदबाज हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

15
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को अभ्यास सत्र के दौरान बांए पैर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 26 वर्षीय स्टार्क को हस्र्टविले ओवल में टीम की अभ्यास के दौरान डाइव कर फील्ंिडग करते समय बाएं पैर के घुटने में चोट लग गई। स्टॉर्क का बायां घुटना वहां रखे एक उपकरण से जा टकराया। इसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया। लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए स्टार्क को एबुलेंस से सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के चिकित्सा अधिकारी जॉन ओचार्ड ने कहा, स्टॉर्क अगले कुछ दिनों तक डाक्टरों की निगरानी में अस्पताल में ही रहेंगे। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। हाल ही में स्टार्क ने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। गत वर्ष हुए विश्वकप के प्लेयर आफ द सीरीज रहे स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This