Wednesday , May 31 2023 3:37 AM
Home / Spirituality / ऐसे करें पूजा-पाठ के बर्तनों को साफ, हर वक्त नजर आएंगे नए

ऐसे करें पूजा-पाठ के बर्तनों को साफ, हर वक्त नजर आएंगे नए


हर घर में सुबह- शाम भगवान का पूजा-पाठ किया जाता है। अपनी आस्था के अनुसार भगवान को भोग चढ़ाया जाता है। घर की सजावट पर हम खूब ध्यान देते हैं लेकिन भगवान की पूजा करते वक्त जो बर्तन काम में लेते हैं उनकी साफ सफाई का हम विशेष ध्यान नहीं रख पाते हैं। पूजा के बर्तन रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से न सिर्फ गंदे बल्कि काले भी हो जाते हैं। आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से पूजा के बर्तनों को साफ करना न सिर्फ आसान होगा बल्कि ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी। इन बर्तनों को साफ करने के लिए आप फिटकरी, बेकिंग सोडा, नींबू की मदद से ले सकती हैं। बस आपको इस काम को करने के लिए बताए गए तरीके से काम करना है।
पहले करें यह काम – यदि आपके पूजा के बर्तन ज्यादा काले हो गए हैं, तो पहले इन्हें गर्म पानी में भिगोकर रख दें। इससे बर्तन पर लगी जली हुई परत निकलने में आसानी होती है। आप बर्तन में कुछ देर के लिए सामान्य पानी को भी भरकर रख सकते हैं। जब जली हुई परत थोड़ी-सी हटने लगे तो एक प्लास्टिक के स्क्रब से उसे हटा लें।
सिरका – जले हुए पूजा के बर्तनों को साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें। फिर इसमें आधा कप विनेगर और आधा कप पानी डालें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को बर्तनों में डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बर्तनों को एक बड़े बाउल में डालें और गैस पर रखें। फिर 2 मिनट तक पका लें। अब बाउल को गैस से नीचे उतारें और पानी से निकलकर स्क्रब से साफ करें। बस आपके बर्तन बिल्कुल साफ हो जाएंगे।
नीचे का हिस्सा साफ करने का तरीका – नमक और नींबू से बर्तनों की सफाई अच्छी तरह से होती है। नमक एक अच्छे स्क्रब की तरह काम करता है और नींबू के साथ मिलकर बर्तनों का कालापन और चिकनाई हटाने में मदद करता है। अगर फिटकरी से बर्तनों को साफ किया जाए तो कालापन पूरी तरह से साफ हो जाता है। बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
सामग्री : 1 बड़ा चम्मच नमक
2 बड़े चम्मच नींबू का रस
पानी जरूरत के अनुसार 1 फिटकरी
अब यह करें – एक कटोरी में नमक, थोड़ा सा पानी और नींबू का रस डालकर का घोल बनाएं। फिर मिश्रण डालकर बर्तनों का एरिया साफ करें। फिर 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक दूसरे पैन में पानी गर्म करें और बर्तनों को धो लें।
शंख की सफाई – पूजन में मुख्य रूप से शंख का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए शंख की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। आप शंख की सफाई के लिए सिरका और नींबू की मदद ले सकते हैं। इसके लिए नींबू और सिरके का एक घोल तैयार करें। अब इस तैयार घोल को कॉटन में लें और शंख पर रगड़े और 5 मिनट बाद पानी से शंख को धो दें। ऐसा करने से इससे शंख चमक उठेगा। इस घोल की थोड़ी मात्रा शंख के अंदर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से साफ करें। ऐसा करने से शंख अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ हो जाएगा।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This