मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह जो कुछ भी है फिल्म ‘दबंग’ की वजह से है। सोनाक्षी ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत की थी । अरबाज खान ‘दबंग’ का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं । सोनाक्षी ने कहा कि वह फिल्म दबंग के प्रति हमेशा आभारी रहेंगी।
चर्चा हैं कि ‘दबंग 3’ में सोनाक्षी काम नहीं करेंगी, वहीं सोनाक्षी का कहना है कि अभी फिल्म की पटकथा भी तैयार नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैं जो हूं वह‘दबंग’की वजह से हूं। मुझे ‘दबंग’ में नोटिस किया गया था और वह मेरी पहली फिल्म और पहला किरदार था। इसलिए मैं उस फिल्म के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी। यदि उन्हें मेरी अतिथि भूमिका की भी जरूरत पड़ती है तो मैं वह जरूर करूंगी।’
सोनाक्षी ने कहा, ‘अभी तक पटकथा भी तैयार नहीं हुई है, अभी उस पर काम किया जा रहा है लेकिन रज्जो (दबंग में सोनाक्षी का किरदार) रज्जो ही रहेगी। आप अचानक किरदार नहीं बदल सकते। हालांकि, फिल्म की कहानी में और किरदार जोड़े या कम किए जा सकते हैं। यदि स्क्रिप्ट में रज्जो का किरदार होगा तो इसे मैं जरूर करूंगी।’ बताया जाता है कि‘दबंग 3’की शूटिंग दिसंबर 2017 से शुरू होगी।’