Tuesday , June 24 2025 3:33 AM
Home / Spirituality / प्रतिदिन करें ये सरल उपाय, तरक्की में आ रही बाधाअों से मिलेगी मुक्ति

प्रतिदिन करें ये सरल उपाय, तरक्की में आ रही बाधाअों से मिलेगी मुक्ति


कई बार व्यक्ति अधिक मेहनत करता हैं लेकिन फिर भी उसे सफलता हासिल नहीं होती है। उसका दुर्भाग्य उसका पीछा नहीं छोड़ता। उसे कार्य में उन्नति नहीं मिलती। ऐसा होने पर व्यक्ति अपना हौसला खो देता है। ऐसे में कुछ सरल उपाय बताए गए हैं। जिन पर अमल करने से तरक्की में रुकावट बन रही बाधाअों से मुक्ति मिल सकती है अौर साथ ही कई परेशानियां भी दूर हो जाएगी।

प्रतिदिन घर में सरसों के तेल का दीपक जरुर प्रज्वलित करें।

रविवार, मंगलवार अौर गुरुवार को तेल लगी रोटी कुत्ते को खिलाएं।

बाहर जाने से पूर्व गुड़ खाकर जाएं।

घर में सुबह व शाम को कर्पूर अवश्य जलाएं।

प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।