खूबसूरत चेहरा पाने की चाहत हर किसी की होती है लेकिन गलत आदतों और प्रदूषण की वजह से चेहरे की खूबसूरती बरकरार नहीं रह पाती। धूप के संपर्क में रहने से स्किन काली पड़ने लगती है। इसके अलावा झुर्रियों और खुले पोर्स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लड़कियां चेहरे को बेदाग बनाने के लिए कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी यूज करती हैं लेकिन उनका असर भी कुछ समय तक ही रहता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो घर पर बनाएं फेसपैक का इस्तेमाल करें। आज हम आपको एक फेसपैक के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप बेदाग त्वचा पा सकती है।
जरूरी सामान
– आधा कप चावल(पके हुए)
– 3 छोटा चम्मच हल्दी पाऊडर
– दरदरा नमक
– 2 चम्मच दही
– 1 चम्मच शहद
विधि
1. एक बाउल में चावल, हल्दी, नमक, दही और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
2. ध्यान रखें कि चावल अच्छे से मिक्स हो जाएं। आप चाहें तो इस पेस्ट में थोड़ा सा गर्म पानी मिलाकर पीस भी सकते है।
3. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर हल्के गर्म पानी से उतारें।
4. दिन में दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे का कालापन दूर होगा।