Friday , April 19 2024 9:47 PM
Home / Spirituality / हनुमान जयंती: शुभ संयोग में करें ये उपाय, हर संकट को जड़ से उखाड़ फेंकेगे संकटमोचन

हनुमान जयंती: शुभ संयोग में करें ये उपाय, हर संकट को जड़ से उखाड़ फेंकेगे संकटमोचन


भारत में हनुमान जयंती दो बार मनाई जाती है परंतु 19 अप्रैल को समस्त भारत में मनाई जा रही है। यहां पर आज हम आपको हनुमान जयंती के समय कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने के बाद निश्चित ही आपकी सारी समस्याओं का अंत हो जाएगा, हर संकट को जड़ से उखाड़ फेंकेगे संकटमोचन।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और बजरंगबली के कोई भी सरल मंत्र का पाठ करें।

हनुमान जी पर गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।

हनुमान मंदिर में एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी का पाठ करें।

पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखें।

कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।

अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हों, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिएं। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।

पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।