Saturday , November 9 2024 4:02 PM
Home / Off- Beat / इस बच्चें का Video देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट, याद अाएंगे बचपन के दिन

ANg dami mo napatawa na bata ka😂😂😂Pumasok ng skul para lang matulog😂😂,At ginawa mo pang bag yung upuan😂😂😂😂😂Dami mo napasaya

Posted by Agnes Ravelo Orillos on Wednesday, August 29, 2018

इस बच्चें का Video देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट, याद अाएंगे बचपन के दिन


Philippines में बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल में बैठे-बैठे बच्चा सो रहा था जैसे ही उसे उठाया तो उसने नींद-नींद में कुर्सी को बैग समझकर पहन लिया और बाहर निकल गया जिसने भी देखा उसकी हंसी छूट गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चे बाहर निकल रहे हैं वहीं एक बच्चा गहरी नींद में सो रहा हैय़ टीचर आती हैं और उसका बैग जमाने लगती हैं और जैसे ही उसे उठाती हैं तो बच्चा नींद-नींद में बैग की जगह कुर्सी को बैग समझकर पहन लेता है।

वीडियो फिलिपींस का बताया जा रहा है। बच्चे की उम्र 4 साल बताई जा रही है। इस फनी सीन को दैखकर टीचर्स भी जोर-जोर से हंसने लगे। करीब ढेड़ मिनट का ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को फेसबुक पर Agnes Ravelo Orillos ने शेयर किया है। 1 करोड़ से ज्यादा बार इस वीडियो को व्यूज मिल चुके हैं और 2 लाख से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं।