Saturday , April 20 2024 7:57 AM
Home / News / जापान के प्रधानमंत्री और प्रांतों में लगा सकते हैं आपातकाल

जापान के प्रधानमंत्री और प्रांतों में लगा सकते हैं आपातकाल


जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा जापान के और भी प्रांतों में कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए आपातकाल लगा सकते हैं। सुगा ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारियों से कहा कि टोक्यो में शुक्रवार से लगने वाले आपातकाल के साथ वह चीबा, कंगावा और साइतामा को भी जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह पश्चिम के तीन प्रांतों में आपातकाल लगाने पर फैसला लेंगे।
सरकार ने सूत्रों ने बताया कि आइची और गिफु प्रांत में भी गर्वनरों की अपील के बाद आपातकाल बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि सुगा बुधवार को इन पांच प्रातों में आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।