Friday , December 13 2024 7:49 PM
Home / Entertainment / Bollywood / प्रेग्नेंट करीना ने की बहन आैर दोस्तों के साथ मस्ती

प्रेग्नेंट करीना ने की बहन आैर दोस्तों के साथ मस्ती

8
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर आज कल बेहद सुुर्खियां बटौर रही हैं। क्योंकि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में जब उन्हें लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर देखा तब उनकी हर जगह बहुत चर्चा हुई थी।

आपको बता दें कि प्रेग्नेंट होने पर करीना अब भी हाॅट और फैशनेबल नजर आ रही हैं। कल करीना को उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका और अमृता अरोड़ा के साथ लंच करते देखा गया। वहां उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें भी खिचवाई हैं।

खास बात यह है कि ये चारों एक्ट्रैस बहुत अच्छी फ्रैंड हैं और इन्हें अक्सर एक साथ पार्टी करते देखा गया हैं। मलाइका ने कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर अपलोड की, जिसे देख पता लगता है कि इन चारों ने वहां बहुत इन्जॉय किया है।