Sunday , June 11 2023 3:26 AM
Home / Off- Beat / पाकिस्तानी एक्ट्रेस बोली PM मोदी के खिलाफ FIR करनी है, दिल्ली पुलिस ने करारा जवाब देकर की बोलती बंद

पाकिस्तानी एक्ट्रेस बोली PM मोदी के खिलाफ FIR करनी है, दिल्ली पुलिस ने करारा जवाब देकर की बोलती बंद


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भड़क गए। इस बीच पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रॉ के खिलाफ शिकायत करने की बात कही। उसने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस का कोई लिंक हो तो मैं पाकिस्तान में अशांति और आतंकवाद फैलाने के लिए मोदी और रॉ के खिलाफ शिकायत करना चाहती हूं। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।
दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘क्या किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारत के प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी R&AW के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी है। ये मेरे देश पाकिस्तान में अशांति और आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत की अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट मुझे इंसाफ दिलाएगा।’
दिल्ली पुलिस का जवाब – पाकिस्तानी एक्ट्रेस के ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में चुटकी ली। दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शिनवारी का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन, हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।’
पाकिस्तान में हिंसा और अशांति – दिल्ली पुलिस का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में तनाव की स्थिति है। मंगलवार की रात हिंसा और अशांति के साथ बीती। इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद इमरान की पार्टी पीटीआई के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। इमरान के समर्थक विदेशों में भी प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This