Saturday , November 9 2024 4:45 PM
Home / News / पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी की शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी की शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद, वीडियो वायरल


इस्लामाबादः पाकिस्तान की नई सरकार के मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी अपनी करतूतों के कारण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। पाक के ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी जरार हैदर खान एक राजदूत का वॉलिट चुराते हुए कैमरे कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में पाक अधिकारी की यह शर्मनाक हरकत उस समय कैद हुई जब वीडियो में पाक अधिकारी टेबल पर रखे वॉलिट को उठाकर अपने कोट की पॉकेट में डालते नजर आए।
पाक अधिकारी द्वारा वॉलिट चुराने की घटना उस वक्त सामने आई, जब कुवैत के राजदूत ने इसके चोरी होने के बारे में रिपोर्ट की। सीसीटीवी कैमरे की जांच में वरिष्ठ अधिकारी को वॉलेट चुराते हुए देखा गया। घटना उस वक्त की है जब पाकिस्तानी और कुवैत के संयुक्त मंत्रालय स्तरीय कमिशन मीटिंग हो रही थी। इस घटना का विडियो एक वरिष्ठ पाक पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।