Friday , December 13 2024 9:43 PM
Home / News / पनामा पेपर्स ९ मई को सार्वजिक होंगे – कई दिग्गज खतरे में

पनामा पेपर्स ९ मई को सार्वजिक होंगे – कई दिग्गज खतरे में

download (11)

वाशिंगटन: दुनियाभर में बडे पैमाने पर कर चोरी का खुलासा करने वाले लीक दस्तावेजों के भंडार ‘पनामा पेपर्स’ को नौ मई को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टीगेटिव जनर्लिस्ट्स (आईसीआईजे) ने कहा कि तलाशयोग्य डाटाबेस में हांगकांग से लेकर अमेरिका के नेवाडा तक 21 कर पनाहगाहों में स्थित 200000 गोपनीय कंपनियां, न्यासों और फाउंडेशनों के बारे में सूचना है.

अप्रैल के प्रारंभ में करीब 100 मीडिया संगठनों के माध्यम से आईसीआईजे कोर्डिनेटेड लिमिटेड द्वारा पनामा कागजातों को जारी किये जाने से दुनियाभर का घोटाला सामने आया है जिसके बाद कई देशों में जांच बिठायी गयीं और आईईसलैंड के प्रधानमंत्री और स्पेन के मंत्री को इस्तीफा देना पडा. पनामा की विधि कंपनी मोसाक फोंसेका के लीक 1.15 करोड दस्तावेज कर प्रशासन से संपत्तियों को चुराने के लिए विदेशी कंपनियों के बडे पैमाने पर उपयोग का खुलासा करते हैं