नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बेहतरीन क्षेत्ररक्षक रोड्स की बेटी दो साल की हो गई है, उन्होंने अप्रैल 2015 में अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा था।
वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं, उन्होंने अपनी बेटी के साथ फोटो ट्वीटर पर पोस्ट की जो आज दो वर्ष की हो गयी। रोड्स ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे बेबी इंडिया।’’ मोदी ने रोड्स को टैग करते हुए लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे टू इंडिया, फ्रोम इंडिया। ’’