Thursday , October 10 2024 4:15 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मोहब्बतें’ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति का रोड एक्सीडेंट, ICU में हैं परवीन डबास, सदमे में पूरा परिवार

‘मोहब्बतें’ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति का रोड एक्सीडेंट, ICU में हैं परवीन डबास, सदमे में पूरा परिवार


‘मोहब्बतें’ फिल्म की एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति परवीन डबास शनिवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि घटना के बाद एक्टर को आईसीयू में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनकी पत्नी एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी उनके साथ हैं। कॉमेडी फिल्म ‘खोसला का घोसला’ में अपने रोल के लिए फेमस परवीन डबास एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। घटना के वक्त वह खुद कार चला रहे थे। दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
रिपब्लिक वर्ल्ड के अनुसार, परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान गोपनीयता की मांग की है। उन्होंने घोषणा की, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रो पांजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास को शनिवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में आईसीयू में हैं।’
डॉक्टर्स कर रहे हैं देखरेख – जबकि घटना के बारे में विवरण अभी भी सामने आ रहे हैं, यह पुष्टि की गई है कि परवीन डबास की डॉक्टर्स देखरेख कर रहे हैं। परिवार ने इस कठिन समय के दौरान परवीन और उनके दोस्तों के लिए अपनी बात रखी है।