मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज हो गया है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर बेहद ही शानदार है। इसके रिलीज से 5 दिन पहले से सलमान ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करना शुरू कर दिया था और इस टीजर के बारे में बताने लगे थे। जिसके कारण फिल्म के टीजर को लेकर काफी बज्ज पैदा हो गया था। लेकिन अब फिल्म का पहला टीजर सामने आ चुका है। आप भी देखिए सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ये पहला टीजर, जहां सलमान का बेहद ही अलग अवतार दिखाई दे रहा है।
सलमान खान के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी तो फिल्म बाहुबली 2 की, क्योकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। जैसे सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर का, एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का, नॉन हॉलिडे वाले दिन रिलीज हुई फिल्म की बम्पर कमाई का साथ ही सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का।
आपको बता दे कि सलमान खान स्टारर ट्यूबलाइट इस साल ईद पर रिलीज होगी, जिसमे चाइनीज स्टार झू झू सलमान खान के अपोजिट रोमांस करते हुए नजर आएँगी।