Saturday , April 20 2024 12:08 AM
Home / Spirituality / धनतेरस पर शनि की बदल रही चाल, इन उपायों से हो जाएंगे खुशहाल

धनतेरस पर शनि की बदल रही चाल, इन उपायों से हो जाएंगे खुशहाल


शनि ग्रह दीपावली से पहले धनतेरस वाले अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। शनि 23 अक्‍टूबर को धनतेरस वाले दिन अपनी ही राशि मकर में वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। कई राशियों के जीवन में शनि की यह बदली चाल उठपटक मचाने वाली हो सकती है। शनि की चाल बदलने पर लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। शनि के अशुभ प्रभाव की वजह से आपके हाथ से फालतू खर्च हो सकता है या फिर आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। करियर में किसी प्रकार का तनाव हो सकता है या फिर दांपत्‍य संबंधों में दरार आ सकती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं शनि को अनुकूल करने के लिए कुछ सरल उपाय। जो कि आपके लिए विशेष रूप से लाभप्रद हो सकते हैं।
हर शनिवार को शनि स्‍त्रोत का पाठ करें और काली चिड़िया खरीदकर उसे दोनों हाथों से पकड़कर आसमान में उड़ा दें। ऐसा करते वक्‍त मन ही मन शनि का ध्‍यान करें। शनि से संबंधित दशा में लाभ होगा।
दिवाली में किचन गिफ्टिंग के सामानों पर बड़ी छूट, ऐमजॉन ऑफर का उठाएं फायदा|
शनिवार के दिन काली माता के मंदिर में लोहे का त्रिशूल दान करें। यह त्रिशूल शिव मंदिर या फिर महाकाल भैरव या महाकाली मंदिर में अर्पित करें।
शनि के अशुभ प्रभाव की वजह से यदि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आप सदैव शनिवार के दिन ही गेंहू पिसवाएं और गेहूं में कुछ काले चने भी मिला दें। इसके अलावा पुराना काला जूता शनिवार के दिन किसी चौराहे पर रख दें।
घर में पैसों की बचत नहीं हो पा रही है तो किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को 10 बादाम लेकर हनुमान मंदिर में जायें। 5 बादाम वहां रख दें और 5 बादाम घर लाकर किसी लाल वस्त्र में बांधकर धन स्थान पर रख दें।
शनिवार के दिन बंदरों को काले चने, गुड़ और केला खिलाएं। सरसों का तेल स्‍टील कर कटोरी में लेकर उसमें अपना चेहरा देखकर दान करें। बहते पानी में नारियल विसर्जित करें।
प्रत्‍येक शनिवार को सवा सौ ग्राम काली उड़द की दाल पीसकर उसके आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं।
शनिवार को सूर्यास्‍त के वक्‍त घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से बना छल्‍ला मध्यमा उंगली में पहनें। लगातार पांच शनिवार शमशान घाट में लकड़ी का दान करें।
हर शनिवार को काले कुत्‍ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। इसके अलावा शनिवार की रात को सरसों का तेल हाथ और पैरों के नाखूनों पर लगाएं। चीटिंयों को 7 शनिवार काले तिल, आटा, शक्कर मिलाकर खिलाएं।